सभी खबरें

यात्रियों के लिए खुशखबरी, इटारसी से गुजरेंगी चार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें, आरक्षित टिकिट ही मिलेंगे

यात्रियों के लिए खुशखबरी, इटारसी से गुजरेंगी चार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें, आरक्षित टिकिट ही मिलेंगे

इटारसी:- रेलवे ने पमरे जोन के यात्रियों के लिए चार स्पेशल ट्रेन और चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत वलसाड-पुरी  वडोदरा-वाराणसी  उधना-दानापुर  एवं सूरत-भागलपुर के मध्य दोनों ओर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही हैं। वलसाड-पुरी वलसाड साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से प्रति गुरुवार को वलसाड से और प्रति रविवार को पुरी से चलेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सूरत, बड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी (साउथ), शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, चांपा, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, आंगुल, तेल पर रोड, ढेंकनाल, भुवनेश्वर एवं खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
वडोदरा -वाराणसी-वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 21 अक्टूबर से प्रति बुधवार को वडोदरा स्टेशन से तथा वाराणसी-वडोदरा 23 अक्टूबर से वाराणसी स्टेशन से चलेगी। यह गाड़ी दोनो दिशाओं में भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 विकेट कार एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। उधना-दानापुर-उधना द्वि साप्ताहिक स्पेशल 17 अक्टूबर से प्रति मंगलवार एवं शनिवार को उधना से तथा दानापुर उधना 18 अक्टूबर से प्रति बुधवार एवं रविवार को दानापुर स्टेशन से चलेगी। यह गाड़ी इटारसी स्टेशन पर रुकेगी। सूरत-भागलपुर-सूरत द्वि साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से प्रति मंगलवार एवं शनिवार को सूरत से तथा भागलपुर-सूरत स्पेशल 19 अक्टूबर से प्रति सोमवार एवं गुरुवार को भागलपुर स्टेशन से चलेगी। यह गाड़ी दोनो दिशाओं में भोपाल मंडल के हरदा से इटारसी स्टेशन पर रुकेगी। इस गाड़ी में 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 13 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 विकेट कार एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 24 डिब्बे होंगे. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button