राज्य निर्वाचन आयोग ने घोंटा लोकतंत्र का गला, लाखों लोग नहीं कर पाए मतदान : रामेश्वर शर्मा

भोपाल : बुधवार 6 जुलाई को मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हुआ। लेकिम मतदान खत्म होने के बाद अब आरोप का दौर शुरू हो गया है। निशाने पर राज्य निर्वाचन आयोग है।

दरअसल, बीजेपी नेताओं ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहरा दिया।

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बूथों की संख्या कम की गई, लोगों के बूथ बदल दिए गए। राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। दो से ढाई लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के तुगलकी फरमान के कारण लाखों लोग वोट नहीं डाल पाए। ये सब राज्य निर्वाचन आयोग की जल्दबाजी के कारण हुआ है।

बता दे कि राजधानी भोपाल में कई बूथ ऐसे थे जहां लोगों के नाम नहीं होने के कारण वो मतदान नहीं कर सकें।

भोपाल के कई बूथों पर लोग इस बात की शिकायत करते नजर आए कि उनके नाम मतदाता सूची में ट्रांसफर कर दिए गए। इसलिए वो मतदान नहीं कर पाए।

वहीं, इन सब बातों को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के राज्य निर्वाचन आयोग के प्रति कड़े तेवर दिखाई दिए और उन्होंने ये सब बातें कहीं।

Exit mobile version