भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर शराब पर सियासत शुरू हो गई है। इस बार शराब की खपत बढ़ने के लिए बीजेपी कांग्रेस आमने सामने हैं।
दरअसल, एमपी में साल 2019-20 की तुलना में इस साल की तिमाही में बीयर की खपत 50% बढ़ गई है। जबकि देसी शराब की खपत 18% तो विदेशी शराब की 8% बढ़ी है। आबकारी विभाग ने 2020-21 और 2021-22 को कोविड-19 प्रभावित वर्ष मानकर अपनी इस साल की ग्रोथ की तुलना 2019-20 से की है। अप्रैल में बीयर की खपत 61% तक बढ़ी है।
खास बात ये है कि मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती बीते लंबे समय से शराबबंदी को लेकर अभियान छेड़े हुई है। तो वहीं सरकार भी शराबबंदी का समर्थन कर रही है। बावजूद इसके एमपी में शराब की खपत बढ़ गई है।
वहीं, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस का कहना है की बीयर और देसी शराब की खपत प्रदेश में बढ़ रही है। यह बढ़ोत्तरी साफ संकेत दे रही है कि इस सरकार की नीयत में खोट है। सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।