भोपाल : राजधानी भोपाल के वॉर्ड 66 से आए बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय में हंगामा किया। दरअसल, इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके वार्ड में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए गिरीश शर्मा को टिकट देने की तैयारी की जा रही है। जबकि बरसों से वह हम सब मिलकर पार्टी के काम को आगे बढ़ा रहे हैं।
बता दे कि गुरुवार को जैसे ही बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा की बैठक ख़त्म हुई, उसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। सतना से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
इतना ही नहीं इन कार्यकर्ताओं ने चेताते हुए कहा कि अगर वार्ड 66 से गिरीश शर्मा का टिकट फाइनल होता है तो वार्ड की पूरी कार्यकारिणी इस्तीफा देने पर मजबूर हो जाएगी।
वहीं, बीजेपी मुख्यालय में हंगामा बढ़ता देख वहां मौजूद पदाधिकारियों ने उन्हें बंद कमरे में ले जाकर शांत कराया।
गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद टिकट के लिए भी बीजेपी में जबरदस्त खींचतान हो रही है। खासतौर से इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया का खुले तौर पर विरोध हो रहा है। सिंधिया समर्थक नेताओं को टिकट देने का विरोध भोपाल में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच गया है।