MP : AAP के पार्षद, अध्यक्ष और महापौर प्रत्याशी को राष्ट्रीय चुनाव चिन्ह ” झाड़ू ” ही किया जाएगा आवंटित

भोपाल : मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिल गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने महापौर और पार्षद पदों के साथ जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के प्रत्याशियों के लिए 329 चुनाव चिन्ह को अधिसूचित किया है। इनमें सबसे ज्यादा चुनाव चिन्ह वाद्य यंत्र हैं।

इसी बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से मध्यप्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को कहा गया है की पार्षद, अध्यक्ष और महापौर को AAP का राष्ट्रीय चुनाव चिन्ह ” झाड़ू ” ही आवंटित किया जाएगा। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी किए गए पत्र को भी आप ने जिला अध्यक्षों को भेजा है, और कहा है की अगर कोई अधिकारी आदेश मानने से इंकार करे तो उसे यह लेटर दिखाएं अगर फिर भी न माने तो चुनाव आयोग को शिकायत करें।

हालांकि, इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कहा था की पंच सरपंच, जनपद पंचायत, जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है, इसमें प्रत्याशियों के लिए अल्फा बेट के हिसाब से ही चुनाव चिन्हों दिए जाएंगे।

Exit mobile version