MP: विक्रांत भूरिया ने BJP उम्मीदवार भानु भूरिया पर लगाए गंभीर आरोप: कही ये बात…

झाबुआ। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने झाबुआ से बीजेपी के उम्मीदवार भानु भूरिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भानु भूरिया को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया हैं। वो जिले में अधिकारी-कर्मचारियों से वसूली करते हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी नहीं भानु जनता पार्टी हैं। इसमें सिर्फ और सिर्फ भानु भूरिया का काम होगा, क्योंकि सभी पद तो भानु भूरिया के परिवार को दिया जा रहा है। जबकि, मोदी जी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि एक परिवार को इतने सारे पद नहीं देना है तो फिर ये क्या है। विक्रांत भूरिया ने कहा कि ये सब जानते है कि भानु भूरिया सबसे बड़ा वसूली करने वाला भूरिया हैं। अधिकारियों से, शिक्षकों से, पटवारियों से, सचिवों से वसूली करता हैं। विक्रांत भूरिया ने भानु को दारू माफिया तक कह दिया।
बता दें कि कल ही बीजेपी ने 39 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। झाबुआ से बीजेपी ने जिला अध्यक्ष भानु भूरिया को मैदान में उतारा है। वहीं पेटलावद से पूर्व राज्य मंत्री निर्मला भूरिया को टिकट दिया है।