भोपाल : नगरीय निकाय के दूसरे व अंतिम चरण की काउंटिंग शुरू हो चुकी है। दूसरे चरण में 5 नगर निगमों (रतलाम, देवास, मुरैना, कटनी और रीवा) में महापौर पद के कुल 44 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि इन पांच नगर निगमों में भी उसका खाता खुलेगा, जबकि भाजपा 5-0 की उम्मीद कर रही है।
इसी बीच खबर है कि मुरैना में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शारदा राजेंद्र सोलंकी बीजेपी की प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव से 9787 मतों से आगे हैं। वहीं दूसरी ओर, रीवा में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा को मिले 34111 वोट अब तक मिल चुके है। जबकि, बीजेपी के प्रबोध व्यास को अब तक 26903 मत मिले है। यानी कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा 7203 मतों से आगे हैं।