BJP के Mission 2023 पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कांग्रेस की कार्यशैली को लेकर कह गए ये बात

ग्वालियर : केंद्रीय इस्पात एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 और 14 अगस्त के दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के मिशन को लेकर बड़ा बयान दिया, साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर पलटवार किया।

काले कपड़े पहनकर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि जिस दिन राम मंदिर की आधारशिला रखी जा रही थी, 5 अगस्त के उस दिन को चुनकर, काले कपड़े पहनकर किस तरीके से कार्यक्रम आयोजन किया गया। यह कांग्रेस की मानसिक विचारधारा को प्रदर्शित करता है।

सिंधिया ने कहा कि हर राजनीतिक दल अपनी कार्यशैली के अनुसार कार्य करता है। कांग्रेस की क्या कार्यशैली है यह हमने पिछले कई दिनों और वर्षों में देख लिया हैं।

वहीं, 2023 के भाजपा के मिशन को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि साल 2023 में हमारी जो टोली है और ये जो टोली आप देख रहे हैं राजनीतिज्ञों की टोली नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री जी की आशा के अनुरूप जनसेवकों की टोली है, इस पर जनता का विश्वास बरक़रार रहेगा ।

Exit mobile version