सभी खबरें

IT की Congress MLA के घर छापेमार कार्यवाई, 450 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा

मध्यप्रदेश/बैतूल – सोमवार को आईटी विभाग ने कांग्रेस विधायक निलय डागा के बैंक लॉकर सहित परिवार के संबंधित कंपनियों पर छापेमार कार्रवाई की। जिसके बाद देर शाम आयकर विभाग की टीम को डागा के पास से 450 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला। जिसमें 44 लाख रुपए से अधिक की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है। इसके साथ 9 बैंक लॉकर भी मिले हैं। जिसकी छानबीन जारी हैं। इसके अलावा मुंबई और कोलकाता में भी कांग्रेस विधायक निलय डागा से जुड़े व्यवसायिक परिसरों पर भी छापे मारे गए थे। 

आयकर विभाग ने ये छापेमारी 18 फरवरी से शुरू की थी। विभाग ने मध्य प्रदेश के बैतूल और सतना जिलों के 22 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, जो विधायक से जुड़े थे। आयकर विभाग के अनुसार कांग्रेस विधायक निलय डागा और उनके भाई कोलकाता में 24 कंपनियों से फर्जी लेनदेन का कोरोबार कर रहे थे। जिसका मुख्य उद्देश्य टैक्स चोरी करना था। आयकर विभाग की टीम सूत्रों की माने तो कांग्रेस विधायक दागा और उनके परिवार द्वारा लगभग 260 करोड़ रुपए कंपनियों के शेयर में निवेश से कमाया जा रहा हैं। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक, विधायक के एमपी के बैतूल में स्थित सोया प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप, महाराष्ट्र के सोलापुर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक साथ कार्रवाई की गई थी। जिसमें 8 करोड़ रुपये कैश में बरामद किए गए थे और कंपनी के पास इसकी कोई जानकारी नहीं थी। छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन में मिले मैसेज से 15 करोड़ रुपये की नकद भुगतान और गलत तरीके से लेनदेन की बात भी सामने आई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button