महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुपचुप तरीके से पहुंचे इंदौर? सियासी हलचल तेज़

इंदौर : बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में सियासी उठापटक में अब मध्यप्रदेश के इंदौर का नाम भी जुड़ गया है। खबरों की मानें तो शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस गुपचुप तरीके से इंदौर पहुंचे थे।

खबरों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस मध्य प्रदेश के आगर मालवा और गुजरात के बड़ोदरा और  भी गए।

चर्चा है कि उन्होंने आगर मालवा स्थित शक्तिपीठ पर धार्मिक अनुष्ठान किया। उसके बाद फिर इंदौर पहुंचे और वापस महाराष्ट्र रवाना हो गए। लेकिन इस दौरे की न कोई पुष्टि कर रहा है न ही कोई खंडन कर रहा है।

अंदाज लगाया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ने इंदौर का रास्ता सिर्फ इसलिए चुना, ताकि गुजरात के बारे में किसी को भनक न लगे। जानकारी यह भी है कि आसाम से भी एक बड़े नेता गुजरात पहुंचे थे, जो इन दिनों महाराष्ट्र राजनीती के केंद्र बिंदु बने हुए हैं।

बहरहाल, इस ख़बर में कितना दम है ये तो समय रहते ही पता चलेगा। लेकिन, यह यात्रा इतनी गोपनीय क्यों रखी गई? क्यों सभी को इस यात्रा से दूर रखा गया? अब इस तरह के कई सवाल खड़े हो गए हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सियासी उठापटक के बीच इस बड़े नेता का गोपनीय इंदौर और गुजरात दौरा महाराष्ट्र में कई संभावना उतपन्न कर रहा है।

Exit mobile version