सभी खबरें

पहला Apple Retail Store खुलेगा भारत में, कंपनी के CEO ने दी जानकारी

नई दिल्ली : अमेरिकी टेक कंपनी Apple भारत में अपना पहला रीटेल स्टोर खोलने की तैयारी में जुटा है. अब तक भारत में ऐपल के प्रॉडक्ट्स कंपनी के ऑथराइज्ड शोरूम में मिलते हैं या फिर इन्हें आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Image result for apple logo

Apple CEO Tim Cook ने कहा है कि भारत में अगले साल कंपनी अपना पहला रीटेल स्टोर खोलेगी. टिम कुक ने ये भी कहा है कि इसी साल कंपनी अपना ऑनलाइन स्टोर भी ओपन करने वाली है.
साथ ही साथ, अगले महीने कंपनी iPhone SE 2 या iPhone 9 लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत दूसरे फ्लैगशिप आईफोन से काफी कम होगी. तो हो सकता है, भारत में ये स्मार्टफोन पॉपुलर हो.

कैलिफोर्निया में चल रहे कंपनी के सालाना शेयरहोल्डर मीटिंग के दौरान टिम कुक ने भारत को लेकर अपने प्लान के बारे में बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है, 'मुझे नहीं लगता है कि हम रिटेल के बहुत अच्छे पार्टनर होंगे, हम चीजें अपने तरीके से करना पसंद करते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने भारत सरकार बिना किसी लोकल पार्टनर के भारत में स्टोर खोलने की इजाजत लेनी होगी. हालांकि अभी साफ नहीं है कि भारत का पहला Apple स्टोर किस शहर में खोला जाएगा. उम्मीद की जा सकती है कि मुंबई में कंपनी अपना पहला रीटेल स्टोर ओपन करेगी.

गौरतलब है कि भारत में ऐपल सैमसंग और अपने दूसरे कॉम्पटीटर्स से काफी पीछे है और कंपनी को एक तरह का बूस्ट चाहिए. कंपनी ने iPhone के कुछ मॉडल्स भारत में ऐसेंबल करने पहले से ही शुरू कर दिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button