सभी खबरें

जबलपुर:- मेडिकल कॉलेज पहुंचे कलेक्टर, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तैयारियों का लिया जायजा, की समीक्षा बैठक 

जबलपुर:- मेडिकल कॉलेज पहुंचे कलेक्टर, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तैयारियों का लिया जायजा, की समीक्षा बैठक 

जबलपुर – कलेक्टर भरत यादव ने आज मेडिकल कॉलेज पहुँचकर कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये यहाँ की जा रही तैयारियों की समीक्षा की । इस दौरान भरत  यादव ने डीन कार्यालय में बैठक लेकर कोरोना के गम्भीर मरीजों के उपचार के लिये चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की उपलब्धता तथा वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई लाईन के विस्तार के चल रहे कार्य की भी जानकारी ली । कलेक्टर ने बैठक में कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के नजदीकी सम्पर्क में आये बुजुर्गों और हाई रिस्क वाले व्यक्तियों का सेम्पल की रिपोर्ट आने के पहले यदि अर्ली ट्रीटमेंट प्रारम्भ किया जा सकता है तो उस बारे में भी विचार किया जाना चाहिये । कलेक्टर ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश हो कि किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत न हो पाये । उन्होंने कोरोना के गम्भीर रोगियों का जीवन बचाने के लिये प्लाज्मा थेरेपी की मेडीकल कॉलेज में शुरू की गई सुविधा पर भी चर्चा की ।

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा बैंक बनाने का सुझाव भी दिया ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना के गम्भीर मरीजों को तुरंत प्लाज्मा थेरेपी दी जा सके । कलेक्टर ने बैठक के बाद स्टेट कैन्सर इंस्टिट्यूट के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया और कोरोना मरीजों के उपचार के लिये यहाँ की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान बताया गया कि स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के भवन में ऑक्सीजन सप्लाई लाईन सहित कोरोना के मरीजों की उपचार की सारी व्यवस्थायें पूरी हो गई है । बैठक और निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ प्रदीप कसार, अधीक्षक डॉ राजेश तिवारी, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया , मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड प्रभारी डॉ संजय भारती, एसडीएम गोरखपुर मणीन्द्र सिंह भी मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button