भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के DB Mall में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां नमाज़ पढ़ने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, मॉल में काम करने वाले कर्मचारी ग्राउंड फ्लोर पर बने फायर एग्जिट के पास नमाज पढ़ रहे थे, जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है।
वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मॉल में नमाज अता कर रहे लोगों का वीडियो बनाया। यही नहीं कुछ कार्यकर्ता वहां पर भजन करने लगे। बजरंग दल का कहना है कि लंबे समय से इस मॉल में सामूहिक नमाज पढ़ी जा रही है, जिसके बारे में अन्य कर्मचारियों की ओर से सूचना दी गई थी।
बजरंग दल ने इस बात की चेतावनी भी दी है कि यदि मॉल में नमाज पढ़ी जाएगी तो सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा भी पढ़ी जाएगी। वहीं, विवाद की खबर लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी थी, जिसके बाद यह मामला शांत हुआ।
इधर, मामले को देखते हुए अब मॉल प्रबंधन जल्द ही यहां पर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि ना करने को लेकर एडवाइजरी जारी करने की बात कह रहा है।