सभी खबरें
अनुपम खेर की मां दुलारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए परेशान, जानिए क्या कहकर हुईं रुआंसी
मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव:- कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. पूरे देश के लिए प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि सभी अपना ध्यान रखें और खुद को घर के अंदर रखें.
जिसके बाद अनुपम खेर ने ट्विटर के माध्यम से अपनी मां का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरी प्रधानमंत्री के लिए बहुत परेशान हैं. अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने कहा कि जो व्यक्ति 130 करोड़ की जनता की चिंता कर रहे हैं, मैं उनके लिए दुआ करती हूं प्रधानमंत्री अपना ध्यान रखें.
दुलारी ने हाथ जोड़कर कहा कि प्रधानमंत्री जी प्लीज अपना ध्यान रखें और यह कह कर वह रुआंसी हो उठी।
अनुपम खेर 20 मार्च को ही अमेरिका से वापस इंडिया लौटे हैं और उन्होंने सेल्फ क्वॉरेंटाइन कर रखा है.