एमपी में चरम पर भ्रष्टाचार, बड़वानी और पन्ना से 2 अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
एमपी में सामान थमने का नाम नहीं रह गया है। प्रदेश में आए दिन कोई सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत रंग लेते हाथों में पकड़ा जा रहा है। हाल ही में बड़वानी और पन्ना जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बड़वानी में जिला सीईओ तो वहीं पेना टाइगर रिजर्व के एक बाबू को पकड़ा गया है। बड़वानी के सेंधवा जिला सीईओ रविकांत उईके को 4 लाख 80 हजार की रिश्वत लेकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि डिस्ट्रिक्ट सीईओ ने लैब्रायबर का काम करने वाले मजदूरों को 5 लाख रुपये की छूट दी थी। जिसके बाद अंजनगांव के सचिव सुनील ब्राह्मणे ने अडोरो लोक अभिनेता से याचिका दायर की। वहीं शिकायत को सही पाए जाने पर लोक अभिनेता ने जिला सीईओ को रंगे हाथों पकड़ लिया। निरीक्षण पुलिस की कार्रवाई में आगे बताया गया है। वहीं पन्ना जिले से भी रिश्वत का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पन्ना टाइगर रिजर्व में लोक अभिनेता की टीम ने मोटो के एक्शन को अंजाम दिया। इस दौरान पीटीआर के बाबू राम प्रसाद शुक्ला को तीन हजार रुपये के रिश्वत के रंग वाले हाथों से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, रमेश प्रसाद शुक्ला ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी। लोक कलाकार ने मंगलवार को एक याचिका में बाबू को पकड़ा है। इन दोनों ही मामलों में लोक अभियोजक पुलिस क्षतिपूर्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।