सभी खबरें

अब भारत की अर्थव्यवस्था पर IMF ने जताई चिंता, बताया ‘काफी कमजोर’ है देश की आर्थिक स्थिति

वाशिंगटन – भारत की अर्थव्यवस्था इस समय अपनी पटरी से उतर चुकी हैं। इसके साथ साथ ही देश की GDP भी निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ IMF) ने भारत की अर्थव्यवस्था पर एक बयान दिया हैं। 

आईएमएफ ने भी माना है कि भारत की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से ‘काफी कमजोर’ हैं। 

आईएमएफ प्रवक्ता गेरी राइस ने कहना है कि भारत में हालिया आर्थिक वृद्धि उम्मीद से काफी कमजोर हैं। उनका कहना है कि ‘‘हम नए आंकड़े पेश करेंगे लेकिन खासकर कॉरपोरेट और पर्यावरणीय नियामक की अनिश्चितता और कुछ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की कमजोरियों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था पर काफी फर्क पड़ा हैं। 

हालांकि IMF ने कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से विकास करने वाली बड़ी अर्थव्यस्था पर बना रहेगा। साथ ही IMF ने ये भी बताया की अर्थव्यवस्था कमज़ोर होने के बावजूद भी भारत, चीन से बहुत आगे हैं। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button